Connect with us

Brahmakumaris boriwali

Mumbai Borivali West– World Environment Day Celebration & Spiritual Tal

Published

on

the positive or negative thoughts we create are almost responsible for everything that happens in our life. Thus this event was organised to share how to create positive thoughts to manifest beautiful reality and use our mind power effectively.
The chief guest for the Ceremony was
Mr Gopal Shetty JiMember of Parliament 
Other dignitaries who graced the occasion were:
 
Dr Hardik AjmeeraMedical – Superintendent, Saifee Hospital
Mrs Ravati Wali JiPrincipal of Pawar Public school
Malay Parikh JiTrustee, Varshmaan Sanskaar Dham
Mr Bunty JiOwner, Sunrise Party Hall
Dr PV ShettyMumbai Cricket Association past Joint Secretary and hotelier
Dr Ashutosh PawarDirector, Sukh Sagar Hospital
Anuradha SharmaTV Serial Artist
Mrs Beena Doshi JiCorporator
Mr Pawan DarakBusinessman
Gopal Shetty Ji addressed the audience and applauded Brahma kumaris for organising such events selflessly for the betterment of society.
Sister Bindu welcomed the  Guests warmly and shared her views on how important it is to learn meditation to improve emotional health, physical health and relationships.
The Keynote speaker Sister Shreya also expressed her views on the topic ‘Say no to Overthinking’
The response was overwhelming. Around 350 people took benefit from the event.
Kindly find attached photos of the event.

Brahmakumaris boriwali

A Talk on “Emotional Healing”-Eminent Psychologist & Hypnotherapist Dr. Lavanya Patel Addressed

Published

on

By

11 मई, रविवार को ब्रह्माकुमारीज़, बोरीवली वेस्ट की मुख्य संचालिका बी.के. बिंदु ने Mother’s Day पर  “Emotional Healing” विषय पर प्रख्यात Psychologist & Hypnotherapist Dr. Lavanya Patel को आमंत्रित कर, सभी के लिए विशेष Talk रखा।
Dr. Lavanya एक Clinical Psychologistप्रमाणित Hypnotherapist, NLP International Trainer, Life Coach, Corporate Trainer एवं  आध्यात्मिक उपचारक है। इस Field में उनको 25 से अधिक वर्षों का अनुभव प्राप्त है।

इस कार्यक्रम में Chief Guests रहे :-

1).Dr. Nisha Modi ji, Alternate Therapist
2). Bro. Samir Sagar ji, Owner, Manu Bhai Jewellers
3).Bro. Mehul Mehta ji, Industrialist
4).Bro. Amar Shah ji, Social Worker

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, बी.के. धीरज ने मंच संचालन किया तथा सेवाकेंद्र संचालिका बी.के. बिंदु ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, “आज के अनिश्चितता के दौर में सभी को Emotional Healing की बहुत आवश्यकता है। आज का इंसान स्वयं को Emotionally कमज़ोर महसूस करता है, जिस कारण से मानसिक बीमारियों पैदा होती है, ऐसे में हमे इसे Heal करने की जरूरत है दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई ।

Dr. Lavanya ने अपनी Case Studies के द्वारा स्पष्ट किया कि, हमारे शरीर के अंदर 37 Trillion cells की Army है, जो हमारा हर एक संकल्प कैच करती हैं और उस पर अमल करती है। हम जो सोचते हैं, हमारा शरीर उसी पर चलता है।  तो इस सिद्धांत से हम अपने जीवन की परेशानियों का हल खुद ही कर सकते हैं। इसी प्रकार उन्होंने सभी का आत्मविश्वास बढ़ाया और सभी को positivity से भर दिया।  उन्होंने कहा कि, केवल हमारी सोच ही हमारे Control मे है इसलिए हमें केवल और केवल positive सोचना है

Dr. Lavanya ने सभी को मेडिटेशन सीखने की प्रेरणा देते हुए कहा कि, राजयोग मेडिटेशन वह tool है जिस से हम, किसी भी परिस्थिति मे positive और श्रेष्ठ विचार कर सकते हैं। अंत मे उन्होंने सभी को Affirmations का अभ्यास कराते हुए, मेडिटेशन करवाया।

इस कार्यक्रम का लाभ नए भाई बहनों ने तो उठाया ही, साथ साथ बी.के. भाई बहनों के लिए भी इसी विषय पर अलग Session रखा गया, जिसका लाभ उन्हें भी मिला। लगभग 350 भाई बहनों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया और मेडिटेशन सीखने की उत्सुकता दिखाई।

Continue Reading

Brahmakumaris boriwali

Mahashivratri 2025 Celebration

Published

on

By

जब स्वयं शिव स्वयंभू इस धारा पर, कलयुग रूपी घोर अंधियारी रात्रि को स्वर्णिम भारत बनाने का महान कार्य करने अवतरित होते हैं, तब ही तो यह शिव जयंती हमारे लिए एक विशेष पर्व साबित होता है।
ब्रह्माकुमारीज़, बोरीवली वेस्ट, की मुख्य प्रशासिका बी. के. बिंदु एवं समस्त बोरीवली वेस्ट ब्राह्मण परिवार ने मिलकर यह पर्व, वीर सावरकर उद्यान में 22 से 26 फरवरी तक बड़े पैमाने में मनाया।मेले का दिव्य उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित Chief Guests द्वारा Ribbon Cutting तथा Balloons उड़ा कर किया गया ।मुख्य अतिथि मौज़ूद रहे :-

1. Bro. Gopal Shetty ji, Former MLA, Borivali.

2. Bro. Sanjay Upadhyay Ji MLA, Borivali.

3. Bro. Hasmukh ji, Owner of Surface Dekor.

4. Bro. Eeresh ji, District Tehsildar, Borivali.

5. Bro. Dharam Jagda ji, Famous Builder.

6. Sis. Kavita Seth ji, Famous Playback Singer.

मेले में आए भाई बहनों का एवं अतिथियों का, सेंटर प्रभारी बी. के. बिंदु ने स्वागत किया एवं सभी को महाशिवरात्रि पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि, इस मेले से सभी परमात्मा का दिव्य एवं अलौकिक संदेश लेकर जाए, ऐसी शुभ आश है। बिंदु बहन ने भ्राता गोपाल शेट्टी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा इस संस्था के सहयोगी रहे है और समय प्रति समय विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित होते है।

मुख्य अतिथि Bro.Gopal Shetty ji, ने भी सभा को संबोधित किया और कहा कि हमारा देश इतनी तीव्र गति से प्रगति इसलिए कर रहा है क्योंकि Polotical Parties के साथ साथ, ऐसी संस्थाएं भी गुप्त रूप से समाज सुधारक के रूप में कार्य कर रही है जिसमे से एक ब्रह्माकुमारीज़ है। उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए आगे कहा कि यह सभी संस्था निःस्वार्थ अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

शिवरात्रि का यह महोत्सव 17-21 तथा 26 फरवरी को धूम धाम से, विभिन्न मंदिरों तथा स्थानों पर *प्रदर्शनियों* द्वारा मनाया गया जिसमें विशेष सहभागी रहे :
Mayuri Behn
Om Prakash Bang ji

जहां पर एक तरफ भव्य अमरनाथ दर्शन इस मेले का विशेष आकर्षण रहा, वहीं  ‘कर्म और भाग्य’ के ऊपर बहुत सुंदर Animation Movie द्वारा स्पष्ट कराया की कैसे हमारे ही कर्मों से हमारा भाग्य उदय होता है।

साथ की, Mind Spa जहां छोटी छोटी Videos द्वारा दर्शानार्थियों को रोज़ मर्रा की उलझनों का समाधान मिला तथा VR द्वारा 3D Meditation Experience कराया गया।

मेले में सजीव शंकर पार्वती ने सभी भक्तों का मन मोह लिया ।

अंत में सभी ने 15 दिवसीय मेडिटेशन कोर्स का निमंत्रण उत्साहित होकर स्वीकार किया।

इस अलौकिक मेले का लाभ लगभग 8000 से अधिक लोगों ने लाभ लिया।

Continue Reading

Brahmakumaris boriwali

Raksha Bandhan Celebration and Inspiring talk on Link of Love by BK Shreya

Published

on

By

रक्षा बंधन के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारीज़ बोरिवली वेस्ट ने, “The Link Of Love” पर 17 अगस्त 2024 को,  शांतिधाम प्रार्थनालय में एक अलौकिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका लाभ 250 से भी अधिक भाई-बहनों ने लिया। इस कार्यक्रम में आए विशेष अतिथि रहे:

1. Bro. Solomon, Director, St. Francis Institute of Art & Design, Borivali West.
2. B.K. Bindu, Centre Incharge.
3. Dr. Shalini Sinha, Director St. Francis Institute of Management and Research.
4. B.K. Shreya, Rajyoga Teacher.
5. Jayanti Bhai Gandhi Ji, Chairman, Vadlo (Senior Citizens Group) Pragati Mitra Mandal, Kandivali West.
6. Mr. Kiran Motani, Secretary of Chikuwadi Residents Welfare Association (CRWA).

सत्र में आए भाई-बहनों को, सेंटर प्रभारी बी.के. बिंदु ने रक्षाबंधन पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि आज के समय में हम सभी असुरक्षित महसूस करते हैं, इसलिए हम सभी को रक्षा की ज़रूरत है। परमात्मा ही हम सबके सच्चे रक्षक हैं।

कार्यक्रम में, बोरीवली वेस्ट सेंटर की बी.के. श्रेया बहन ने बड़े ही सारयुक्त शब्दों में सभा को इस विषय पर संबोधित किया। संबंधों में कैसे प्यार और मधुरता बनी रहे, इस विषय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि attachment के कारण हम संबंधों में expectations रखते हैं और जब वो expectations पूरी नहीं होती हैं, तो हम hurt हो जाते हैं। संबंधों में पहले हमें अपना ध्यान रखना होता है, तभी हम दूसरों का ध्यान रख पाएंगे। उन्होंने सभी को स्पष्ट किया कि कैसे कोई हमारे साथ गलत व्यवहार कर सकता है, लेकिन हम उन बातों को पकड़कर, अपने मन में रिपीट करके दुख create करते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम बीती बातों को भूलकर अपने पर रहम करें और खुद को दुखों से मुक्त करें।

तत्पश्चात, बी.के. श्रेया ने सभी भाई-बहनों को 15 दिवसीय कोर्स का निमंत्रण देकर तथा मेडिटेशन कमेंट्री द्वारा शांति की अनुभूति कराते हुए कार्यक्रम का समापन किया। मंच संचालन बी.के. शीतल बहन ने किया तथा कार्यक्रम की शुरुआत, गेस्ट्स द्वारा कैंडल लाइटिंग, दीप भाई द्वारा प्रभु प्रेम के मधुर गीतों एवं भव्या द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य से हुई। कार्यक्रम का अंत प्रभु की प्रेममय याद, ईश्वरीय राखी एवं प्रसाद देकर हुआ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Borivali West