Connect with us

news

Mumbai -Borivali (W) -World Environment Day – ​Member of Parliament Gopal Shetty Participates

Published

on

World Environment Day Prog (5th June) at Mumbai, Borivali (West) Centre :
It was an immense honour welcoming Hon. Member of Parliament Shri Gopal Shetty ji on World Environment Day (June 5th) at Shantidham Hall, Borivali West .
At the outset, Sister Bindu, Centre-in-charge of BK Borivali (West) Centre, mentioned how the environment and Mother Earth have served us selflessly for thousands of years. Since industrialization began over 150 years ago, man has significantly damaged the Mother Earth and the environment by polluting air, water ground resources. Now it is the duty of us, children of the Earth, to look after the Mother (Earth). We need to change our habits and contribute towards better environment in all possible ways.
She suggested to practice 5 R’s in our day-to-day life to improve the environment, namely Reduce, Reuse, Recycle, Rethink and Refuse. In particular, she mentioned that practising meditation radiates powerful vibrations of purity & peace to the nature all around, helping replenish & heal it.
After being felicitated & honored by the BK sisters for winning the recent Lok Sabha elections from Mumbai North Constituency with a thumping majority, Shri Gopal Shetty ji expressed how essential it is to take care of outer as well as inner environment. He further added that the society should shoulder the responsibility with the government to establish a peaceful and better world.

Brahmakumaris boriwali

A Talk on “Emotional Healing”-Eminent Psychologist & Hypnotherapist Dr. Lavanya Patel Addressed

Published

on

By

11 मई, रविवार को ब्रह्माकुमारीज़, बोरीवली वेस्ट की मुख्य संचालिका बी.के. बिंदु ने Mother’s Day पर  “Emotional Healing” विषय पर प्रख्यात Psychologist & Hypnotherapist Dr. Lavanya Patel को आमंत्रित कर, सभी के लिए विशेष Talk रखा।
Dr. Lavanya एक Clinical Psychologistप्रमाणित Hypnotherapist, NLP International Trainer, Life Coach, Corporate Trainer एवं  आध्यात्मिक उपचारक है। इस Field में उनको 25 से अधिक वर्षों का अनुभव प्राप्त है।

इस कार्यक्रम में Chief Guests रहे :-

1).Dr. Nisha Modi ji, Alternate Therapist
2). Bro. Samir Sagar ji, Owner, Manu Bhai Jewellers
3).Bro. Mehul Mehta ji, Industrialist
4).Bro. Amar Shah ji, Social Worker

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, बी.के. धीरज ने मंच संचालन किया तथा सेवाकेंद्र संचालिका बी.के. बिंदु ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, “आज के अनिश्चितता के दौर में सभी को Emotional Healing की बहुत आवश्यकता है। आज का इंसान स्वयं को Emotionally कमज़ोर महसूस करता है, जिस कारण से मानसिक बीमारियों पैदा होती है, ऐसे में हमे इसे Heal करने की जरूरत है दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई ।

Dr. Lavanya ने अपनी Case Studies के द्वारा स्पष्ट किया कि, हमारे शरीर के अंदर 37 Trillion cells की Army है, जो हमारा हर एक संकल्प कैच करती हैं और उस पर अमल करती है। हम जो सोचते हैं, हमारा शरीर उसी पर चलता है।  तो इस सिद्धांत से हम अपने जीवन की परेशानियों का हल खुद ही कर सकते हैं। इसी प्रकार उन्होंने सभी का आत्मविश्वास बढ़ाया और सभी को positivity से भर दिया।  उन्होंने कहा कि, केवल हमारी सोच ही हमारे Control मे है इसलिए हमें केवल और केवल positive सोचना है

Dr. Lavanya ने सभी को मेडिटेशन सीखने की प्रेरणा देते हुए कहा कि, राजयोग मेडिटेशन वह tool है जिस से हम, किसी भी परिस्थिति मे positive और श्रेष्ठ विचार कर सकते हैं। अंत मे उन्होंने सभी को Affirmations का अभ्यास कराते हुए, मेडिटेशन करवाया।

इस कार्यक्रम का लाभ नए भाई बहनों ने तो उठाया ही, साथ साथ बी.के. भाई बहनों के लिए भी इसी विषय पर अलग Session रखा गया, जिसका लाभ उन्हें भी मिला। लगभग 350 भाई बहनों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया और मेडिटेशन सीखने की उत्सुकता दिखाई।

Continue Reading

Brahmakumaris boriwali

Mahashivratri 2025 Celebration

Published

on

By

जब स्वयं शिव स्वयंभू इस धारा पर, कलयुग रूपी घोर अंधियारी रात्रि को स्वर्णिम भारत बनाने का महान कार्य करने अवतरित होते हैं, तब ही तो यह शिव जयंती हमारे लिए एक विशेष पर्व साबित होता है।
ब्रह्माकुमारीज़, बोरीवली वेस्ट, की मुख्य प्रशासिका बी. के. बिंदु एवं समस्त बोरीवली वेस्ट ब्राह्मण परिवार ने मिलकर यह पर्व, वीर सावरकर उद्यान में 22 से 26 फरवरी तक बड़े पैमाने में मनाया।मेले का दिव्य उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित Chief Guests द्वारा Ribbon Cutting तथा Balloons उड़ा कर किया गया ।मुख्य अतिथि मौज़ूद रहे :-

1. Bro. Gopal Shetty ji, Former MLA, Borivali.

2. Bro. Sanjay Upadhyay Ji MLA, Borivali.

3. Bro. Hasmukh ji, Owner of Surface Dekor.

4. Bro. Eeresh ji, District Tehsildar, Borivali.

5. Bro. Dharam Jagda ji, Famous Builder.

6. Sis. Kavita Seth ji, Famous Playback Singer.

मेले में आए भाई बहनों का एवं अतिथियों का, सेंटर प्रभारी बी. के. बिंदु ने स्वागत किया एवं सभी को महाशिवरात्रि पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि, इस मेले से सभी परमात्मा का दिव्य एवं अलौकिक संदेश लेकर जाए, ऐसी शुभ आश है। बिंदु बहन ने भ्राता गोपाल शेट्टी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा इस संस्था के सहयोगी रहे है और समय प्रति समय विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित होते है।

मुख्य अतिथि Bro.Gopal Shetty ji, ने भी सभा को संबोधित किया और कहा कि हमारा देश इतनी तीव्र गति से प्रगति इसलिए कर रहा है क्योंकि Polotical Parties के साथ साथ, ऐसी संस्थाएं भी गुप्त रूप से समाज सुधारक के रूप में कार्य कर रही है जिसमे से एक ब्रह्माकुमारीज़ है। उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए आगे कहा कि यह सभी संस्था निःस्वार्थ अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

शिवरात्रि का यह महोत्सव 17-21 तथा 26 फरवरी को धूम धाम से, विभिन्न मंदिरों तथा स्थानों पर *प्रदर्शनियों* द्वारा मनाया गया जिसमें विशेष सहभागी रहे :
Mayuri Behn
Om Prakash Bang ji

जहां पर एक तरफ भव्य अमरनाथ दर्शन इस मेले का विशेष आकर्षण रहा, वहीं  ‘कर्म और भाग्य’ के ऊपर बहुत सुंदर Animation Movie द्वारा स्पष्ट कराया की कैसे हमारे ही कर्मों से हमारा भाग्य उदय होता है।

साथ की, Mind Spa जहां छोटी छोटी Videos द्वारा दर्शानार्थियों को रोज़ मर्रा की उलझनों का समाधान मिला तथा VR द्वारा 3D Meditation Experience कराया गया।

मेले में सजीव शंकर पार्वती ने सभी भक्तों का मन मोह लिया ।

अंत में सभी ने 15 दिवसीय मेडिटेशन कोर्स का निमंत्रण उत्साहित होकर स्वीकार किया।

इस अलौकिक मेले का लाभ लगभग 8000 से अधिक लोगों ने लाभ लिया।

Continue Reading

Brahmakumaris boriwali

An inspiring talk on Peace of Mind held on 1st June 2024

Published

on

By

शनिवार, 1 जून 2024 ब्रह्माकुमारीज़ बोरीवली वेस्ट सेंटर ने, ”मन की शांति” टॉपिक पर टॉक का अयोजन किया, जिसका लाभ 300 से भी अधिक भाई बहनों ने लिया। इस कार्यकर्म में आए guests रहे –

1. Dr Saurabh Sangore, Chairman & MD Phoenix Hospital
2. Centre incharge, BK Bindu
3. Ganesh Naidu ji,  Lokshahi Marathi news channel  owner
4. Keynote speaker, BK Shreya
5. PV Shetty ji, Past joint secretary of the Mumbai Cricket Association
6. Nehal Gandhi ji, ESDS software company Sales director
7. Dr Sandhya Kadam, Ayurveda Consultant
8. Businessman Brother Pawan Darak
9. Brother Jagdeep Chhaye, Ex-VP of Cairn Energy
एवं
10. Brother Gajanan Sadekar, Ex VP L&T

सेशन में आए भाई बहनों का, सेंटर प्रभारी बीके बिंदु ने स्वागत करते हुए कहा की, कैसे पूरे विश्व की collective consciousness को बढ़ाने के लिए एक एक के मन का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है और आज के इस अनिश्चितता के दौर में अपने मन का ध्यान रखना अब एक choice नहीं, बल्कि जरूरत बन चुकी है।

टॉक की मुख्य वक्ता बीके श्रेया ने बड़े ही सारयुक्त शब्दों में, मन को सदा शांत कैसे रखें, इसके बारे में सभी को बताते हुए कहा की अगर मन में भविष्य की चिंता या डर है, या फिर मन इच्छित फल न मिलने पर क्रोध या बदला लेने की भावना हैं, stress या competition का भाव है, वो मन शांत नहीं रह सकता। तथा उन्होंने सटीक उदाहरणों द्वारा स्पष्ट किया की कैसे परिस्थिति का असर, स्वस्तिथी पर नहीं, बल्कि स्वस्तिथि से परिस्थिति बदली जा सकती है। परंतु इसके लिए जरूरी है की हम अपने जीवन में आई हुई परिस्तीथियो को स्वीकारें। स्वीकारने का यथार्थ अर्थ है की, बाहर की कोई भी परिस्तीथी मुझे हलचल में न लाए।

बीके श्रेया ने कहा की भविष्य, हमारे वर्तमान की ही परछाई है, अतः हमे केवल वर्तमान में अपना हर कर्म ठीक रखने की जरूरत है। और वो तब मुमकिन हैं जब हमारा मन शांत होगा। जिस प्रकार शरीर को ठीक रखने के लिए, शक्तिशाली भोजन अनिवार्य है, उसी प्रकार मन को शांत रखने के लिए मन के भोजन का शक्तिशाली होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया की हमारे मन को भोजन हैं – जो भी हम देखते, सुनते व पड़ते हैं। यदि हम चाहते हैं की मन, बाहरी परिस्थितियों में भी सदा शांत रहे, तो उसके लिए, नित्य मन को positive dose यानी की ज्ञान की खुराक देना अतिआवश्यक है।

मंच संचालन बीके पिंकी ने किया तथा कार्यकर्म की शुरुवात, guests द्वारा कैंडल लाइटिंग से हुई। दीप भाई द्वारा प्रेरणादाई मधुर गीतों एवं तनीषा बहन द्वारा स्वागत नृत्य से हुई। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, सभी मेहमानों ने पर्यावरण का ध्यान रखने का संकल्प लिया।

Continue Reading

Brahma Kumaris Borivali West